happy birthday shayari hindi 140 words
अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का सबसे अच्छा तरीका ये है,
की आप एक बार उसका जन्मदिन भूल जाये…
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको आपका जनम दिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…

स्वर्गलोक से इंद्रदेव,
वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव,
ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,
और पृथ्वीलोक से रोहन,
आपको जन्मदिन के लिए शुभकामना देते है…
जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमाँ भी खूब रोया था,
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था,
हैप्पी बर्थडे!!
हैप्पी बर्थडे शायरी 2021
हम आप के दिल मैं रहते है,
इसलिए हर दर्द सहते है,
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको,
इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है…
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप,
हैप्पी बर्थडे…
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो…
Happy Birthday!
सूरज रोशनी लेकर आया
और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हंस-हंसकर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया !
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!!
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!!
खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे,
वह फूलों की बरसात हो…
हैप्पी बर्थडे
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
जन्मदिन आपको…
Happy bday shayari in hindi
Birthday है आपका,
देते हैं हम यह दुआ,
एक बार जो मिल जाएं हम,
होंगे ना कभी जुदा,
जान लूटा देंगे तुझपे,
है यह अपना इरादा,
साथ देंगे जीवनभर का,
है यह हमारा वादा…
तेरी जन्मदिन पर सजे ?✨चाँद-सितारों?,
मनाये तू इसको नयी उम्मीदों के सहारे …
हर एक तम्मना पूरी हो तेरी ?
दीखते रहे जीवन भर हसीन नज़ारे
बार बार यह दिन आये,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारों साल,
यह मेरी है आरज़ू,
हॅप्पी बर्थडे टु यू
शोना…
हॅप्पी बर्थडे टु यू !!!