Miss You Shayari In Hindi
किसी को मिस/ miss करने का मतलब उसकी याद आना होता है प्रिय पाठको, यहाँ आपके लिए Best Miss You Shayari in hindi 2021 – याद शायरी 2021 की Post की है । जब हमारा किसी के साथ emotional attachment होता है तो अक्सर हमें उसकी याद आती है, चाहे वो दोस्त हो या प्यार ।
हमारे दिल के करीब लोग हमें बहुत याद आते हैं। अगर वो हमसे दूर होते है तो हमें उनकी बहुत याद आती है ।
इन सब बातों को ध्यान में रख कर हमने आप के लिए Miss you Shayari का Collection तैयार किया है। जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ whatsapp Share ya faceook share कर सकते हैं, और उने बता सकते हैं की आप उन्हें कितना Miss करते हैं।
Lovers सब ज्यादा लिए Miss you Shayari in hindi का इस्तेमाल करते है
दोस्ती यूँ ही निभाते रहूँगा
बेवक्त आपको यु ही सताते रहूँगा
दुआ करना हमारे लम्बी उम्र की
वरना याद बन के तुमको सताते रहूँगा
Dosti yu hi nibhate rahunga
Bewakt aapko yu hi satate rahunga
Dua karna hamare lambi umr ki
Warna yaad ban ke tumko satate rahunga
Yaad Shayari in hindi 2021
याद करता होगा कोई मुझे बड़े शिद्दत से,
जाता नहीं ये वहम मेरा कई मुद्दत से
Yaad karta hoga koi mujhe bade siddhat se
Jaata nahi ye wahan mere muddat se
miss u shayari 2021

हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल आता है
तेरी यादें कोई EMI है किश्तों में घंटे घंटे आती है
मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं जो ,
उनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं..!!
उड़ जायेंगे तस्वीरों में रंगो की तरह हम,
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदो की तरह हम.. ! !
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा;
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल❤️ को तन्हा? नहीं रखा..!!
missing shayari
नाकारा आवारा पागल न जाने क्या क्या कहते हो।।
ये हंसी है जो चेहरे पर।।क्या कमबख्त बस यही देखते हो..!!

Har waqt hi tera khayal aata hai
Teri yaadei koi emi hai kishtoe me ghante ghante aati hain
तुम क्या जानो यादों की कीमत,
तुम यादों को मिटा देते हो
यादो का मतलब तो हमसे पूछो
तुम तो हमें दिमाग से हटा देते हो